उत्तर प्रदेशभारत

ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म मार्केट के सामने एफओबी का निर्माण शुरू

ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म मार्केट के सामने एफओबी का निर्माण शुरू

अमर सैनी

नोएडा। लंबे इंतजार के बाद सूरजपुर – कासना सड़क पर जगत फार्म मार्केट के सामने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था को एक साल में निर्माण सहित सभी प्रक्रिया पूरी कर इसे चालू करना होगा। लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा नॉलेज पार्क के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक छात्रों को होगा,जो प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। वहीं सेक्टर अल्फा -1 के सामने बीते माह निर्माण शुरू हुआ था। अब तक दो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो एफओबी चालू हो गए हैं।

प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुल आठ स्थानों पर एफओबी का निर्माण किए जाने की योजना बनाई है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर व यथार्थ अस्पताल के सामने एफओबी का निर्माण कर उसे चालू कर दिया गया है। शहर की जगत फार्म मार्केट के सामने सूरजपुर- कासना सड़क पर एफओबी की मांग पिछले लगभग पांच सालों से की जा रही थी। यहां हर रोज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते है। इस रूट पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव रहता है। इस मुद्दे को मीडिया ने भी प्रमुखता के साथ उठाया था। निविदा जारी होने के बाद भी निर्माण शुरू में देरी हो रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रवि कुमार एनजी ने जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण ने जगत फार्म मार्केट के सामने एफओबी का निर्माण शुरू करा दिया है। इसका निर्माण बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर किया जा रहा है। शर्तों के मुताबिक एफओबी का निर्माण करने वाली कंपनी लिफ्ट भी लगाएगी। एफओबी के रखरखाव व संचालन की पूरी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। विज्ञापन से होने वाली कमाई से अपनी लागत निकालेगी। कलेक्ट्रेट के सामने और दुर्गा टॉकिज गोलचक्कर सूरजपुर के पास भी एफओबी की जरूरत महसूस की जा रही है। यहां भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सड़क पार करते हैं। उद्योग विहार स्थित फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिक सड़क पार कर ड्यूटी जाने को मजबूर हैं। हर रोज जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं।

ग्रेटर नोएडा में एफओबी के लिए चिन्हित किए गए स्थान-

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति गोलचक्कर के पास (चालू)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्तपाल के सामने (चालू)

सूरजपुर कलेक्ट्रेट के सामने सूरजपुर- कासना सड़क पर

दुर्गा टॉकिज सूरजपुर के समीप

जगत फार्म मार्केट के सामने (निर्माणाधीन)

अल्फा-1 के सामने (कैलाश अस्पताल) (निर्माणाधीन)

ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने

शहर में प्रस्तावित सभी एफओबी का निर्माण जल्द पूरा कर उसे चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। अल्फा-1 और जगत फार्म मार्केट के सामने बनने वाले एफओबी का काम शुरू हो गया है। इससे काफी लोगों को फायदा होगा। कार्यदायी संस्था को निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी एफओबी व अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

रवि कुमार एनजी, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button