ग्रेनो प्राधिकरण 11 गांवों के प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार करेगा
ग्रेनो प्राधिकरण 11 गांवों के प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार करेगा

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रूपवास, श्योराजपुर, जान समाना और भनौता समेत 11 गांवों के प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कर उन्हें चमकाएगा। साथ ही खेड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। अधिसूचित क्षेत्र के शेष गांवों और नॉलेज पार्क-5 में भी एलईडी लाइटें लगाकर उन्हें चमकाया जाएगा। ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 की आंतरिक सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
प्राधिकरण की ओर से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 टेंडर जारी किए गए हैं। इन विकास कार्यों पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। एक महीने में काम शुरू करा दिया जाएगा। इन कार्यों को पूरा करने में तीन से छह महीने का समय लग सकता है। प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के तहत प्राधिकरण ने सरकारी स्कूलों के सुंदरीकरण की योजना तैयार की है। इसके तहत रूपवास, श्योराजपुर, जौन समाना, भनौता, आमका, कैलाशपुर, वैदपुरा, सादपुर, सादुल्लापुर, खोदना खुर्द व खोदना कलां में प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कार्य होना है। साथ ही अन्य विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है, जहां जीर्णोद्धार कार्य होना है। वहीं, प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 4, 5, 6 व 7 में विभिन्न सड़कों व सेक्टरों में गड्ढे भरकर सड़कों को चमकाया जाएगा। ऐसी सड़कों को चिह्नित कर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में 24 मीटर चौड़ी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। हबीबपुर गांव में खेल मैदान विकसित करने का काम शुरू कराया जाएगा। गांव के लोग लंबे समय से खेल मैदान की मांग कर रहे हैं। प्राधिकरण का उद्यान विभाग सूरजपुर-कासना रोड के नटो की मड़िया के बीच 80 मीटर चौड़ी सड़क के सेंट्रल वर्ज व पार्क में पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियाली बढ़ाएगा। सेक्टर-2 के सभी पार्कों में पाथवे बनाए जाएंगे और ब्लॉक-ए, सी, ई के पार्कों में बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी। इसके अलावा अन्य जरूरी विकास कार्य किए जाएंगे।
एलईडी लाइटों से जगमगाएंगे ये गांव
प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर, देवला, चिपियाना खुर्द, चिपियाना बुजुर्ग, सैनी, अच्छेजा और वैदपुरा गांव में एलईडी लाइट लगाने का काम किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार कर टेंडर जारी कर दिया गया है। एक महीने में काम शुरू हो जाएगा। स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी तीन साल तक मेंटेनेंस का काम भी देखेगी। इसके साथ ही सैनी, इटेड़ा, खोदना खुर्द और सेक्टर नॉलेज-5 के 6 प्रतिशत आबादी वाले भूखंडों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नवंबर माह से काम शुरू कर दिया गया है। जलापूर्ति, विद्युतीकरण, सड़क मरम्मत समेत सभी जरूरी कार्य कराए जाएंगे।
-आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।