Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट से लालकुंआ के जीटी रोड तक दो लेन की सड़क होगी

Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट से लालकुंआ के जीटी रोड तक दो लेन की सड़क होगी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट को गाजियाबाद के लालकुंआ जीटी रोड-91 से सीधे जोड़ने वाली मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क अब दो लेन की हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस परियोजना से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर रहा है और सैद्धांतिक व प्रशासनिक मंजूरी के बाद इसकी निविदा जारी की जाएगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने बताया कि यह सड़क ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16 से शुरू होकर चिपियाना गांव के पास से होती हुई लालकुंआ के जीटी रोड से जुड़ेगी।
वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई यह सड़क केवल एक लेन की है, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए प्राधिकरण ने इसे चौड़ा करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सड़क के मध्य में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। चिपियाना के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की वजह से क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति और बेहतर होगी। इसके बाद गाजियाबाद की तरफ जाने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों के निवासियों को भी राहत मिलेगी।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से वाहन चालकों को शाहबेरी और विजयनगर के रास्ते पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, और लोग नई सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
शाहबेरी में एलिवेटेड रोड बनेगा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए एक सलाहकार एजेंसी का चयन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया अभी चल रही है। यह एलिवेटेड रोड लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा होगा और चार लेन का होगा। शाहबेरी के रास्ते क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एनएच-24 से जुड़ जाएगा।
नोएडा एयरपोर्ट के लिए नया ट्रैफिक मार्ग
नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने के बाद ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नए संपर्क मार्ग बनाए जाएंगे। इसके लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के विशेषज्ञों से अध्ययन कराया जाएगा। इस अध्ययन से यह तय किया जाएगा कि कौन सी सड़क को किस प्रमुख सड़क या एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर एयरपोर्ट के लिए आवाजाही आसान हो सकती है। इसके बाद फ्लाईओवर, संपर्क मार्ग, और एलिवेटेड रोड की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।





