Greater Noida: पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पति समेत चार पर केस दर्ज

Greater Noida: पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पति समेत चार पर केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पति के विदेश फरार होने की आशंका जताते हुए उसका पासपोर्ट जब्त करने की भी मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति, सास और अन्य परिजनों समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सौंदर्यम सोसाइटी निवासी प्रेरणा गोयल की शादी 22 जनवरी 2024 को आदित्य अग्रवाल से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पहुंचते ही प्रेरणा पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि पति आदित्य, ननद विधि, सास रमा अग्रवाल और विनेश अग्रवाल लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। जब प्रेरणा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता ने बताया कि पति आदित्य चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में नौकरी करता था और कुछ महीनों बाद वह उसे भी अपने साथ प्राग ले गया। वहां भी हालात नहीं बदले और पति ने उस पर नौकरी करने का दबाव बनाया। चेक भाषा न आने के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद जब प्रेरणा को नौकरी नहीं मिली तो पति ने वहां भी उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न जारी रखा।
भारत लौटने के बाद प्रेरणा ने अपने पिता को पूरी आपबीती बताई। इस पर ससुराल पक्ष ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली और मामला सुलझाने का भरोसा दिया। हालांकि कुछ समय बाद हालात फिर बिगड़ गए। आरोप है कि 18 अक्तूबर 2025 को आदित्य प्रेरणा को कार से घुमाने के बहाने बाहर ले गया और रास्ते में एक बार के पास उसे उतार कर चला गया। किसी तरह वह घर पहुंची तो देखा कि उसका बैग और अन्य सामान बाहर फेंक दिया गया था। जब उसने घर में घुसने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पति और सास समेत चारों आरोपियों के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





