Greater Noida: लुकसर जेल में 24 वर्षीय कैदी, संदीप उर्फ ननकू की संदिगध परिस्थितियों में हुई मौत

Greater Noida: लुकसर जेल में 24 वर्षीय कैदी, संदीप उर्फ ननकू की संदिगध परिस्थितियों में हुई मौत
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडाजिले की लुक्सर जेल में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का दावा है कि बंदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी के मुताबिक नोएडा की चोटपुर कॉलोनी का रहने वाला 24 वर्षीय संदीप उर्फ ननकू जिला कारागार में बंद था। नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने संदीप को दो मार्च को एनडीपीएस ऐक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक बीती शाम बंदी संदीप ने कारागार की खिड़की में अपने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, इस मामले में संदीप के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।