भारत

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन

अमर सैनी

नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा ने ग्रामीणों की बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को एनपीसीएल दफ्तर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसान एनपीसीएल दफ्तर के गेट पर धरना देकर बैठ गए। इसके बाद एनपीसीएल के अधिकारियों की किसानों के साथ वार्ता हुई, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सहमति बनी।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई ग्रामीण शेड्यूल के अनुसार दी जा रही है, जबकि बिजली के रेट शहरी रेट पर लिए जा रहे हैं। यह बिजली कानून का उल्लंघन है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि निजी ट्यूबवेल के चार्ज भी लिए जा रहे हैं, जबकि ट्यूबवेल का बिल उत्तर प्रदेश सरकार ने माफ कर दिया है। बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। लोगों में कंपनी के खिलाफ भारी असंतोष है।

एनपीसीएल के अधिकारियों ने किसानों के साथ वार्ता की और उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। डॉ रुपेश वर्मा ने ऐलान किया कि सहमत बिंदुओं पर यदि कंपनी कार्रवाई नहीं करती है तो पुन: हजारों की संख्या में पक्का मोर्चा लगाकर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। कंपनी के साथ तय हुआ है कि हर महीने एक बार किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर वार्ता करेगा और उपभोक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित करवाया जाएगा। इस मौके पर बाबा संतराम, जगदीश नंबरदार, गबरी मुखिया, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव, सतबीर यादव, सुरेश यादव, विजय यादव, लोकेश भाटी, मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button