
नोएडावाशियो के लिए खुशखबरी आज से खुल गया एलिवेटेड रोड, आना-जाना होगा आसान
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा एलिवेटेड रोड मरम्मत के बाद आज से पूरी तरह खोल दिया जाएगा। दोनों ही सड़कों पर सुबह 6 बजे से ट्रैफिक गुजरेगा। नोएडा अथॉरिटी ने मरम्मत में पुरानी सड़क उखड़वाकर एक नई परत बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब नई परत के ऊपर दूसरी परत बिछाई जानी है। इसका काम भी सेक्टर-18 से सेक्टर-60 जाने वाली रोड पर करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ऐसे में ट्रैफिक सुबह 6 से रात 11 बजे तक खोला जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी।