
Ghaziabad: महिला sub-inspector Richa Sharmaकी सड़क हादसे में मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Ghaziabad: कविनगर थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की वजह अचानक बाइक के सामने कुत्ते का आना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रिचा शर्मा ड्यूटी खत्म कर रात करीब 1 बजे स्कूटी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान कार्टे चौक के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में उनकी स्कूटी दूसरी गाड़ी से टकरा गई।
गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि रिचा शर्मा 2023 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं और कविनगर थाने में तैनात थीं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ