अमर सैनी
नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला के प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों में लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौला के प्रीत बाहर विहार कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित फरीदाबाद में किसी काम से गए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।