आगरा के खेरागढ़ में चौदह वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा के कस्बा खेरागढ़ क्षेत्र के गांव में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि केस वापस न लेने के दबाव में वारदात को अंजाम दिया गया है ।पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरागढ़ के गांव रसूलपुर के रहने वाले किसान रामप्रकाश का बेटा सूरज बीती शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे घर के पीछे खेत में शौच जाने की कहकर गया था। कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। चीख सुनकर परिजन बाहर की ओर दौड़े तो चबूतरे के पास किशोर सूरज खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। सूरज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।गोली मारने के बाद हत्यारोपी हमलावर मौके से भाग चुके थे।