Noida Crime: OYO होटल में इंजीनियर की मौत के मामले में प्रेमिका और एक अन्य पर FIR, मानसिक और आर्थिक ब्लैकमेल का आरोप

Noida Crime: OYO होटल में इंजीनियर की मौत के मामले में प्रेमिका और एक अन्य पर FIR, मानसिक और आर्थिक ब्लैकमेल का आरोप
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक OYO होटल में 10 अप्रैल को हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में दर्ज हुई इस एफआईआर में उमेश की प्रेमिका इरम खान और एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने जांच के बाद इरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक उमेश एक शादीशुदा युवक था जिसकी प्रेमिका से मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से संबंध थे और अक्सर होटल में मिलना-जुलना होता था। सुसाइड से पहले इरम के मुताबिक उमेश से उसका विवाद एक पालतू कुत्ते के इलाज को लेकर हुआ था। इसी बहस के कुछ देर बाद उमेश ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि मृतक के परिवार का आरोप है कि उमेश को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने जांच में जुटते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और होटल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं। एफआईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक इरम और उसके एक साथी ने मिलकर उमेश को बार-बार धमकाया और उससे पैसे वसूले।
फिलहाल पुलिस ने इरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब डिजिटल सबूत और बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है। इस मामले ने एक बार फिर डेटिंग एप्स और ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।