दिल्ली
आतिशी के मंत्रिमंडल में सिख ना शामिल करने पर FESTA प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा ने जताई नाराजगी
आतिशी के मंत्रिमंडल में सिख ना शामिल करने पर FESTA प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा ने जताई नाराजगी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री की शपथ ले कर अपने नए मंत्रिमंडल का गठन किया मगर पूरे मंत्रिमंडल में एक भी सिख को मंत्री ना बनाए जाने पर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा निंदा की है। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है एक भी सिख विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया जबकि केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी किसी सिख मंत्री नहीं बनाया गया था। पम्मा ने सवाल करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई भी सिख विधायक इस लायक नहीं है जो मंत्री बन सके। या यह दोगली नीति खेलते हैं और सिख समाज को गुमराह करते हैं।