Faridabad Police Alert: दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद में हाई अलर्ट, रातभर चली पुलिस की सघन चेकिंग

Faridabad Police Alert: दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद में हाई अलर्ट, रातभर चली पुलिस की सघन चेकिंग
रिपोर्ट: संदीप चौहान
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भयंकर बम धमाके के बाद एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। फरीदाबाद पुलिस पूरे अलर्ट मोड में दिखाई दी और सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक जिले के कई हिस्सों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमें प्रमुख चौराहों, मॉल, होटल और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच करती रहीं।
फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी और सारन चौक इलाके में SHO ब्रह्म प्रकाश ने रात 1 बजे तक खुद नाके पर मौजूद रहकर वाहनों की जांच की। पुलिस हर गुजरते वाहन की तलाशी ले रही थी, ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही थी और संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए स्निफर डॉग और बम डिटेक्शन टीमों की सहायता ली गई। SHO ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि अगले आदेश तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें होटल, धर्मशालाओं और ओयो जैसी जगहों पर भी सर्च अभियान चलेगा।
पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस हर स्तर पर चौकन्नी है और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस बीच, दिल्ली धमाके से पहले फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने सुरक्षा एजेंसियों को चौका दिया था। 8 से 10 नवंबर के बीच धौज और फतेहपुर तगा इलाके से करीब 2900 किलोग्राम ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे। यह बरामदगी अल-फलहा अस्पताल, धौज में तैनात एक डॉक्टर मुजामिल की गिरफ्तारी के बाद संभव हुई।
डॉक्टर मुजामिल की गिरफ्तारी अक्टूबर के अंत में हुई थी, जब जम्मू-कश्मीर के नौगाम क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा सार्वजनिक शांति भंग करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित संगठन से जुड़े पोस्टर लगाए गए थे। जांच में डॉक्टर मुजामिल की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद अपराध शाखा ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद 8 नवंबर को पुलिस ने धौज क्षेत्र में एक कमरे से क्रिनकॉव असॉल्ट राइफल, तीन मैग्जीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ कारतूस और दो अतिरिक्त मैग्जीन बरामद कीं। इसके अलावा, 358 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट सहित IED निर्माण सामग्री, वायर, टाइमर, रिमोट कंट्रोल और बैटरियां भी मिलीं।
9 नवंबर को टीम ने फतेहपुर तगा रोड पर बने कमरे से और विस्फोटक सामग्री बरामद की, वहीं 10 नवंबर को डहर कॉलोनी से लगभग 2563 किलोग्राम अतिरिक्त विस्फोटक जब्त किया गया। कुल मिलाकर 2900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद की गई।
सुरक्षा एजेंसियों को अब शक है कि दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट का कुछ न कुछ संबंध फरीदाबाद से मिली भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक सामग्री से हो सकता है। जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को जोड़कर देख रही हैं और बारीकी से जांच कर रही हैं। अगर यह सामग्री पहले बरामद न होती, तो संभावना थी कि धमाका कहीं बड़े स्तर पर सीरियल ब्लास्ट का रूप ले सकता था।
फिलहाल एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की टीमें इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं। फरीदाबाद पुलिस को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में हर प्रमुख स्थान पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





