Faridabad Crime: फरीदाबाद में बंद मकान में चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
रिपोर्ट: संदीप चौहान
Faridabad Crime: फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के पार्वती कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर 60 हजार रुपये और सोने के आभूषण चुरा लिए। चोरी की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरों ने घटना से पहले रेकी की और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी किए गए सामान को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इलाके में चोरों के आतंक से स्थानीय लोग दहशत में हैं।