Faridabad Crime: फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर बड़ा प्रहार, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Crime: फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर बड़ा प्रहार, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपने सख्त अभियान को जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकाश (24) निवासी घोड़ी पलवल, हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे वाल्मिकी मंदिर सेक्टर-3 फरीदाबाद के पास से दबोचा, जहां से उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह बरामदगी स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि आरोपी बड़ी वारदात की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसे पहले ही पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि विकाश की किसी व्यक्ति से आपसी लड़ाई चल रही थी और दबाव बनाने के इरादे से वह इटावा से 35 हजार रुपये में देसी पिस्टल, कट्टा और कारतूस खरीदकर लाया था। आरोपी पहले मेट्रो अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता था, लेकिन वर्तमान में वह बेरोजगार है। हथियार खरीदने की उसकी मंशा प्रतिशोध की भावना से जुड़ी हुई पाई गई है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उसके सप्लायर, हथियार खरीद के नेटवर्क और संभावित वारदात की मंशा को लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है। फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान शहर में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयाँ यह संदेश दे रही हैं कि अपराधी किसी भी सूरत में कानून से बच नहीं सकते।





