अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव सोमवार को सेक्टर 21ए स्थित शिरोज कैफे पहुंचे। यहां उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महिला सुरक्षा और उत्थान के लिए काम कर रही है। हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से लड़कियों के साथ है।
एसिड अटैक पीड़ितों ने बृजमोहन श्रीवास्तव से एसिड अटैक जैसे जघन्य अपराधों को रोकने, सर्वाइवर्स के पुनर्वास और उनके सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं। एनडीए समेत सभी राजनीतिक दलों से महिला सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने को चुनावी मुद्दा बनाने की मांग की गई है। एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु राजपूत ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार हो रहे हैं। रेप की घटना हो या एसिड अटैक, तमाम कानूनों के बावजूद लोगों में डर नहीं है। हमने ये मांगें रखी हैं, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए राजनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए।