Delhi: शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया, दो ट्रक वेस्ट भी उठा
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया, दो ट्रक वेस्ट भी उठा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. सुंदर नगरी वार्ड संख्या 218 में सीमापुरी डिपो के पास रोड नंबर 70 पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ था. फुटपाथ और रोड पर कबाड़ियों द्वारा किए गए लगभग डेढ़ किलोमीटर तक के अतिक्रमण को जेसीबी और ट्रक की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई में दो ट्रक वेस्ट उठाया गया. स्थानीय कबाड़ियों के विरोध किया परंतु पर्याप्त पुलिस बल के आगे उनकी कुछ नही चली।बावजूद इस अभियान पूरा किया गया. अब इस क्षेत्र में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर, सैनिटरी इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करवा दी गयी। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विदित हो की ये करवाई कल भी नगर निगम द्वारा सीमापुरी में सुरक्षा नर्सिंग होम के पास और कब्रिस्तान रोड पर की गई थी।