बेसमेंट की खुदाई के दौरान पोकलेन से चीर दिया पेट, मंजर देख कांप गई रुह
बेसमेंट की खुदाई के दौरान पोकलेन से चीर दिया पेट, मंजर देख कांप गई रुह
अमर सैनी
नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में सेक्टर-129 स्थित एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पोकलेन का बकेट युवक से टकरा गया। शोर मचाने पर भी चालक ने उनकी एक न सुनी और दोबारा युवक के पेट पर बकेट चला दिया। जिससे युवक का पेट फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत एटा के रहने वाले मोहम्मद रियाज ने बताया कि उनका भाई नवीन खान सेक्टर-129 स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य करता था। वह गाड़ी में मिट्टी ढोता था। वह 12 अक्तूबर की दोपहर बेसमेंट में खुदाई के दौरान वहां खड़ा था। वह उस दो पोकलेन चल रहे थे। एक को ललित और दूसरी को शमशेर चला रहा था। तभी अचानक शमशेर की पोकलेन का बकेट नवीन ये टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए शमशेर को रोकने की कोशिश की। लेकिन शमशेर ने दूसरी बार नसीम पर बकेट चला गया, जिससे उसका पेट फट गया। उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।