Noida Crime: सेंट्रल नोएडा बिसरख पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार

Noida Crime: सेंट्रल नोएडा बिसरख पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। यह मुठभेड़ बिसरख थाना क्षेत्र के 6 प्रतिशत प्लॉट के पास हुई। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और जुड़ी हुई घटनाओं की जानकारी जुटाई जा सके। मामले की जांच जारी है।
>>>>>>>>>
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ