नई दिल्ली, 15 सितम्बर: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) के वार्षिक चुनाव संपन्न होने के बाद संस्था के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप डागर (इंदिरा गांधी अस्पताल) ने रविवार को चुनाव परिणामों की घोषणा की।
चुनाव परिणामों के मुताबिक फाइमा के संस्थापक डॉ मनीष जांगड़ा को चेयरमैन और एम्स दिल्ली के डॉ सुरवणकर दत्ता को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं, एम्स दिल्ली के डॉ देवेश दुबे और गुंटूर मेडिकल कॉलेज, एपी को सह-अध्यक्ष और इंदिरा गांधी अस्पताल दिल्ली की डॉ शैलजा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की डॉ. दीप्ति वर्मा, बीएसए एमएआरडी के डॉ. अक्षय डोंगरदिवे और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली के डॉ तुषार शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया है।
इसके अलावा एम्स भोपाल के डॉ ऋषभ चंदेला, केजीएमयू लखनऊ के डॉ दिव्यांश सिंह को महासचिव चुना गया है। जबकि केजीएमयू लखनऊ की डॉ सुकन्या एस, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ. अर्पित यादव और दादा देव अस्पताल दिल्ली के डॉ. धर्मेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया है। इनके अलावा 7 क्षेत्रीय समन्वयक, 2 वित्त सचिव और 11 कार्यकारी सदस्य भी निर्वाचित हुए हैं। डॉ डागर ने कहा चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों के साथ आयोजित की गई थी जिसके तहत शांतिपूर्ण निर्वाचन संभव हो सका। ये सभी पदाधिकारी वर्ष 2024-25 के दौरान फाइमा का नेतृत्व करेंगे।