Elvish Yadav की बढ़ीं मुश्किलें, अब ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस
रिपोर्ट: अमर सैनी
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद अब एल्विश यादव का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है. जल्द ही ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस एल्विश से पूछताछ कर सकता है. बता दें, 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ED ने एल्विश यादव पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, ED नके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच कर सकती है. बता दें कि फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन अभी यूट्यूबर जमानत पर बाहर हैं.