मनोरंजन

Elli Avram: आशीष चंचलानी की लेडी लव एली अवराम कौन हैं? बॉलीवुड से है गहरा नाता, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

Who is Elli Avram: यूट्यूबर आशीष चंचलानी की लेडी लव एली अवराम की फोटो वायरल होने के बाद फैंस हैरान हैं। जानिए कौन हैं एली अवराम, जो बिग बॉस से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ कर चुकी हैं स्क्रीन शेयर।

Who is Elli Avram: यूट्यूबर आशीष चंचलानी की लेडी लव एली अवराम की फोटो वायरल होने के बाद फैंस हैरान हैं। जानिए कौन हैं एली अवराम, जो बिग बॉस से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ कर चुकी हैं स्क्रीन शेयर।

Elli Avram: आशीष चंचलानी की रोमांटिक पोस्ट से चर्चा में आईं एली, जानिए कौन हैं ये ग्लोबल स्टार

मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की जिसमें वे अभिनेत्री Elli Avram को बाहों में उठाए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस चौंक गए और अब माना जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

Ashish Chanchlani and Elli Avram spark rumours of exciting new collaboration

कौन हैं Elli Avram?

एली अवराम एक स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2013 में इंडिया के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लेकर पहली बार लोगों का ध्यान खींचा था। शो में उनकी मासूमियत और ग्लैमर ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया था।

बिग बॉस के बाद एली ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में भी अपनी परफॉर्मेंस से वाहवाही लूटी थी।

Elli Avram: आशिष चंचलानी की लेडी लव एली अवराम कौन है? बॉलीवुड से पुराना नाता, अमिताभ संग कर चुकी है स्क्रीन शेयर | Who is Ashish Chanchlani's lady love Elli Avram? She

बॉलीवुड में पहला कदम

 Elli Avram ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘मिकी वायरस’ से की थी, जिसमें वह मनीष पॉल के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें शामिल हैं:

  • ‘उंगली’ (करण जौहर प्रोडक्शन)

  • ‘किस किसको प्यार करूं’ (कपिल शर्मा के साथ)

  • ‘वन नाइट स्टैंड’,

  • ‘नाम शबाना’

  • ‘पोस्टर बॉयज’

‘किस किसको प्यार करूं’ में उन्होंने कपिल शर्मा की रोमांटिक इंटरेस्ट का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना हुआ पूरा

2022 में आई फिल्म ‘गुडबाय’ में Elli Avram ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर की थी। एली ने सोशल मीडिया पर इसे अपने सपनों का सच होना बताया था। उन्होंने लिखा था कि, “जब मैं स्वीडन में रहती थी, तब सहेलियों के साथ ‘शावा शावा’ पर डांस करती थी, और अब मैं बिग बी के साथ काम कर रही हूं… ये सपना जैसा है।”

डांसिंग-स्केटिंग में भी माहिर

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एली को डांसिंग, स्केटिंग और सिंगिंग का भी बेहद शौक है। उनकी परफॉर्मेंस में उनकी ट्रेनिंग और मेहनत साफ झलकती है, यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।

आशीष चंचलानी और एली की जोड़ी

अब जब आशीष चंचलानी और Elli Avram की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, फैंस उनकी लव स्टोरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों की केमिस्ट्री इस फोटो में काफी खास नजर आ रही है और अब फैंस उनकी और तस्वीरों और अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button