ईरान के पहलवान को चित कर जोंटी भाटी ने जीता मुकाबला
ईरान के पहलवान को चित कर जोंटी भाटी ने जीता मुकाबला
अमर सैनी
नोएडा। दनकौर के जमालपुर गांव के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी ने ईरान के पहलवान को चित कर एक लाख की इनामी कुश्ती जीत ली। जोंटी भाटी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती में पहलवान मोहम्मद रजा को हरा दिया।
जमालपुर में अकादमी चलाने वाले रंजीत पहलवान ने बताया कि दस मई को हिमाचल के कांगड़ा शहर में विशाल इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में देश और विदेश के नामी पहलवानों ने शिरकत की। सबसे बड़ी इनामी कुश्ती जोंटी भाटी व ईरान के पहलवान मोहम्मद रजा के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को चित करने के लिए 18 मिनट तक जोर आजमाइश की। 19वें मिनट में जोंटी भाटी ने मोहम्मद रजा को चारों खाने चित कर दिया। इससे पहले भी जोंटी भाटी ने भारत केसरी, भारत कुमार, यूपी केसरी व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक व खिताब जीते हैं।