ईएसआईसी हॉस्पिटल में घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण शुरू
ईएसआईसी हॉस्पिटल में घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण शुरू
अमर सैनी
नोएडा।सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में अब घुटने और कूल्हे का भी प्रत्यारोपण का इलाज शुरू हो चुका है। जिसके बाद मरीजों को अब दूसरे अस्पताल का नहीं जाना पड़ेगा। पहले यहां ऐसे मरीजों को दूसरे अस्पताल रैफर कर दिया जाता था। लेकिन यह सुविधा शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है।
ईएसआईसी अस्पताल में हर महीने ऐसे 10 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं। इन मरीजों को उनके घर के नजदीक ही सर्जरी की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रत्यारोपण के बाद उन्हें डॉक्टर से परामर्श के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।पहले मरीजों को प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली और फरीदाबाद के ईएसआईसी अस्पतालों में जाना पड़ता था। सर्जरी के बाद भी अगर मरीज को किसी तरह की परेशानी होती थी, तो उसे उसी अस्पताल में जाना पड़ता था। अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोना बेदी का कहना है कि हॉस्पिटल में घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका है। मरीजों को अब दूसरे अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों के लिए सभी तरह के इलाज अस्पताल में हो सके, इसके लिए काम किया जा रहा है।