
गाजियाबाद में मतदान के दौरान 7 फेरे लेने से पहले दुल्हन ने किया मतदान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दुल्हन के कपड़े पहन कर मतदान केंद्र आई ये गाजियाबाद की अनामिका है अनामिका की आज शादी है और शादी से कुछ देर पहले अनामिका गाजे बाजे के साथ मतदान केंद्र आई और एक अच्छा संदेश दिया अनामिका अपने परिवार के साथ दौलतपुरा के संगम विहार मे रहती है आज उसकी शादी है शादी से पहले दुल्हन के वेश के अनिमाका ने अपने फर्ज को अदा करती है और लाल दुल्हन के जोड़े में वोट डाला , हाथ में वोटर id कार्ड लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट देती है जहां सभी दुल्हन को देखकर हैरान रह जाते है।