दुबई के मिरेकल गार्डन की तर्ज पर नोएडा में बनेंगे पार्क
- प्राधिकरण बना रहा योजना, डियर पार्क समेत अन्य के लिए बातचीत जारी
अमर सैनी
नोएडा। दुबई की मशहूर मिरेकल गार्डन की तर्ज पर नोएडा में भी पार्क बनाए जाने की तैयारी है। इसके अलावा डियर पार्क समेत देश विदेश के अन्य शहरों की तरह थीम आधारित पार्क बनाने की कवायद की जा रही है। इसका मकसद लोगों को नोएडा से जोड़ना है। हालांकि इसके लिए जारी बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। इस बाबत जल्द काम शुरू होने के आसार हैं।
दरअसल, नोएडा को बेहतरीन शहर बनाने की दिशा में प्राधिकरण लगाताया प्रयास कर रहा है। कुछ समय पहले शुरू किए गए वेदवन पार्क की सफलता के बाद प्राधिकरण के हौसले बुलंद हैं। प्राधिकरण ऐसे पार्क और गार्डन विकसित करना चाहता है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आएं। इसी कड़ी में अधिकारियों ने दुबई के मिरेकल गार्डन की तर्ज पर पार्क बनाने के लिए मंथन शुरू किया है।
इसी कड़ी में शहर के एक पार्क को डियर पार्क के तौर पर विकसित करने के लिए बातचीत हुई है। यहां किसी चिड़ियाघर से हिरणों को लाकर रखने की योजना है। इसके लिए शहर के बड़े पार्कों का चयन किया जाएगा। इसमें बायोडायवर्सिटी पार्क समेत दूसरे पार्क शामिल हैं। हिरणों को लाकर रखने से यहां लोग परिवार के साथ इसे देखने के लिए आएंगे।
इसी तरह से यहां दुबई के मिरेकल गार्डन की तर्ज पर किसी पार्क को विकसित करने का सुझाव भी आया। हालांकि मिरेकल गार्डन दुनिया का एक अतिविशिष्ट पार्क है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। वहां करोड़ों फूल, तितलियां, अलग-अलग अंदाज में फूलों व पौधों से डेकोरेशन किया गया है। इसी तर्ज पर यहां भी किसी पार्क को विकसित किया जा सकेगा। बीते दिनों पुष्प प्रदर्शनी में इसकी कुछ झांकी मिली है। इसी तर्ज पर इसे आगे विकसित किया जा सकेगा।
आमों का मेला लगाने पर भी हुई बातचीत
गर्मी के समय में यहां आमों का मेला लगाया जा सकता है। इसका आयोजन नोएडा प्राधिकरण कर सकता है। इस बाबत वरिष्ठ स्तर पर सलाह दी गई। इसके आयोजन से यहां के निवासियों को एक सूत्र में जोड़ने का मौका मिलेगा। आम के सीजन में इस तरह के मेले में आने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ेगी। ऐसा मानना है। यह प्राधिकरण के लिए एक नया कंसेप्ट होगा। हालांकि इन सभी योजनाओं पर अभी किसी तरह की लिखित बातचीत नहीं हुई है।