दूधेश्वर विद्यापीठ का विद्यार्थी अमेरिका के हनुमान मंदिर में पुजारी बना
दूधेश्वर विद्यापीठ का विद्यार्थी अमेरिका के हनुमान मंदिर में पुजारी बना
![दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के विद्यार्थी ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/06/1200-675-20206530-thumbnail-16x9-mandir-780x470.jpg)
अमर सैनी
गाजियाबाद। दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के विद्यार्थी ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है। इस बार विद्यापीठ के आचार्य प्रेम सागर अमेरिका में हनुमान मंदिर के पुजारी बन गए हैं। वह जल्द ही मुख्य पुजारी के रूप में कार्य शुरू करेंगे।
मंदिर के मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया कि इससे पहले विद्यापीठ के मोहित पांडे अयोध्या के श्रीराम मंदिर में पुजारी के रूप में सेवा कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पीएचडी आदि कर कई बड़े विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर आदि के रूप में तैनात हैं। 25 विद्यार्थी अमेरिका के विभिन्न मंदिरों में पुजारी हैं। अब आचार्य प्रेम सागर हनुमान मंदिर ऑफ ग्रेटर हुस्टन ब्रुक शायर टेक्सास के पुजारी बन गए हैं। अमेरिका के अलावा भी विश्व के कई देशों के मंदिरों में विद्या पीठ के विद्यार्थी पुजारी हैं। विद्या पीठ के संरक्षक महंत नारायण गिरी महाराज का कहना है कि विद्या पीठ विश्व में भारत की प्राचीन गौरवमयी शिक्षा, संस्कृति, विरासत, परम्परा तथा वेदों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में कामयाब हुआ है।