डिफेंस ऑफ मिनिस्ट्री के डायरेक्टर का फोन चोरी कर खाते से निकाली लाखों की रकम
डिफेंस ऑफ मिनिस्ट्री के डायरेक्टर का फोन चोरी कर खाते से निकाली लाखों की रकम
अमर सैनी
नोएडा।नोएडा पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के लिए कैसे-कैसे तरीके अपनाती है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपके समझ में आ जाएगा। खबर में सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि पीड़ित डिफेंस ऑफ मिनिस्ट्री के डायरेक्टर हैं। इतना हाइप्रोफाइल शख्स होने के बाद भी उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए करीब 19 दिन तक थाने और साइबर क्राइम थाने के चक्कर लगाने पड़े। इस बीच चोरों ने डायरेक्टर के दो बैंक खातों से करीब 1.18 लाख रुपये उड़ा लिए।
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के कर्नल आशीष कुमार द्विवेदी परिवारके साथ सेक्टर-135 स्थित एचडी डुप्लेक्स विला नोएडा में रहते हैं। कर्नल आशीष डिफेंस ऑफ मिनिस्ट्री सेना भवन दिल्ली में डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई की रात वाजिदपुर चौराहे की संब्जी मंडी से मेरे जेब से फोन चोरी कर लिया गया। उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की। पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत करने को कहा। उन्होंने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद जांच शुरू हुई। करीब 19 दिन तक थाने और साइबर क्राइम थाने के चक्कर काटने के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल 6,7 और 8 जुलाई को बदमाशों ने दो बैंक खातों से 1 लाख 18 हजार 900 रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने इनमें से कुछ पैसों से ऑनलाइन शॅपिंग भी की। बताया जा रहा है कि हर शनिवार को वाजिदपुर चौराहे की सब्जी मंडी में बाजार लगता है। इस बाजार में हर शनिवार मोबाइल चोरी होते हैं। लेकिन पुलिस मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पीड़ितों को थाने और चौकियों को खूब चक्कर लगवाते हैं। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती है।