
दिल्ली के शकरपुर पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक चाकू और चोरी का मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली शकरपुर थाना पुलिस ने विकास मार्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 26 साल के मोहित के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि शकरपुर थाना पुलिस ने विकास मार्ग पर एक संदिग्ध को पकड़ा. उसके पास से एक चाकू और एक मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बस में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. वो कल्याणपुरी थाने का घोषित अपराधी है.