सुपरटेक के कार्यालय पर किसानों का बेमियादी धरना शुरू
सुपरटेक के कार्यालय पर किसानों का बेमियादी धरना शुरू

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक कार्यालय के बाहर शुक्रवार को भाकियू (टिकैत) गुट के किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां पर टेंट गाढ़कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसके चलते सुपरटेक कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गई।
भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि कंपनी में किसानों के बच्चों ने नौकरी की थी, लेकिन उनका लंबे समय से वेतन नहीं दिया गया और उन्हें टरकाया गया। पूर्व में भी किसानों ने इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की थी और पुलिस अधिकारियों ने भी समझौता कराया था। इसके बावजूद वेतन न देने पर शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। किसानों ने यह ट्रैक्टर सुपरटेक के कार्यालय परिसर में ही खड़े कर दिए और वहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह धरना मामले का समाधान होने तक चलेगा। इस दौरान किसानों की पुलिस अधिकारियों से भी नोकझोंक हुई। आरोप है कि पुलिस किसानों को टैंट लगाने से रोक रही थी। इस प्रदर्शन में एनसीआर अध्यक्ष परविंद्र अवाना, ऋषिपाल अवाना, मनोज मावी, रविंद्र भगतजी, प्रमोद टाइगर, रामवीर हवलदार, जयप्रकाश मावी, अनिल अवाना, संदीप अवाना, प्रवीन, सिंहराज, पप्पू भाटी, रविंद्र भाटी और विपिन तंवर आदि शामिल थे।