Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया. यहां अपनी मां के साथ दुकान से लौट रही ढाई साल की मासूम बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान अलीशा के रूप में की गई है और वह परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहती थी. उसकी मां का नाम गुलशन व पिता का नाम मुस्तकीम है. साथ ही उसकी एक बहन भी है. बच्ची की मां ने बताया कि शाम के समय वह अपने घर के पास की दुकान से चावल लेकर घर आ रही थी. इस दौरान एक बच्चा उसकी गोद में था और अलीशा ने हाथ पकड़ रखा था. इस दौरान अलीशा का हाथ अचानक उसके हाथ से छूट गया और वह फिसलकर नाले में गिर गई. नाला लगभग चार फुट चौड़ा और छह फुट गहरा बताया जा रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि इलाके के नाले ढका नहीं गया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.