राज्यदिल्ली

Delhi Samuhik Vivah: दिल्ली के मादीपुर में सामूहिक विवाह समारोह, पांच जोड़ों ने रचाई शादी

Delhi Samuhik Vivah: दिल्ली के मादीपुर में सामूहिक विवाह समारोह, पांच जोड़ों ने रचाई शादी

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

Delhi Samuhik Vivah:  दिल्ली के मादीपुर इलाके में श्याम मासिक भंडारा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पांच कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। यह आयोजन मादीपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 93 से कांग्रेस प्रत्याशी और समाजसेवी जेपी पवार की अध्यक्षता में उनके सहयोगियों के साथ किया गया। समिति अब तक 1600 से अधिक शादियों का आयोजन कर चुकी है। जेपी पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारा मकसद समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करना और ऊंच-नीच, अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाना है। यही कारण है कि हम ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।”

सामूहिक विवाह का अनोखा नजारा

इस अवसर पर पांचों दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। सज-संवरकर स्टेज पर बैठी कन्याएं अपने वर का इंतजार करती दिखीं। उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

संस्था ने दिया जरूरी सामान

विवाह के बाद सभी कन्याओं को संस्था की ओर से उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया गया। आयोजकों ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि सभी जोड़ों को समान उपहार दिए जाएं, बिना किसी भेदभाव के। इस सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया और दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल की सराहना की गई।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button