Delhi Police Raid: चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भी छापेमारी, शख्स गिरफ्तार, चाइनीज मांझा की 25 रील बरामद

चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भी छापेमारी, शख्स गिरफ्तार, चाइनीज मांझा की 25 रील बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते देख अब बाजारों में चोरी छिपे चाइनीज मांझा की बिक्री भी तेज हो गई है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने भी छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है. इस कड़ी में शाहदरा जिले की गांधी नगर पुलिस टीम ने पतंग मार्केट, चांद मोहल्ला में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ छापेमारी की. पुलिस टीम ने एक शख्स को भी पकड़ा है जिसके पास से चाइनीज मांझा की 25 रील बरामद की गईं. शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश कुमार मोदी (44), धर्मपुरा,गांधी नगर के रूप में की गई है. थाना गांधी नगर के चांद मोहल्ला, पतंग बाजार में अवैध चीनी मांझा बेचने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना मिली। थाना गांधीनगर के एसएचओ देवेंद्र कुमार के देखरेख में एक टीम गठन किया गया और बुध बाजार रोड, एमसीडी ऑफिस, गांधी नगर के पास जाल बिछाया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक बैग लेकर रिक्शा पर जाता हुआ मिला। उसे रोककर जांच की गई, जांच करने पर उस सफेद प्लास्टिक बैग के अंदर मांझा चरखी पाई गई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह चीनी मांझा है। पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी राकेश कुमार मोदी के निशानदेही पर 25 चीनी मांझा चरखी बरामद की गई।