दिल्ली

Delhi: कालकाजी में बुलडोजर एक्शन पर देवेंद्र यादव बोले, ‘गरीबी हटाओ नहीं, गरीब हटाओ’ की नीति चला रही है बीजेपी

Delhi: कालकाजी में बुलडोजर एक्शन पर देवेंद्र यादव बोले, ‘गरीबी हटाओ नहीं, गरीब हटाओ’ की नीति चला रही है बीजेपी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली के कालकाजी गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप में DDA की ओर से चलाए गए बुलडोजर अभियान के बाद राजनीति गरमा गई है। इस कार्रवाई में हजारों की संख्या में झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे सैकड़ों गरीब परिवार बेघर हो गए। अब विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप का दौरा किया और वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। यादव ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, उनके दस्तावेज देखे और कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें हरसंभव समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो पार्टी कभी ‘गरीबी हटाओ’ की बात करती थी, आज ‘गरीब हटाओ’ की नीति पर चल रही है। जिन परिवारों ने दशकों से यहां पर जीवन गुजारा, मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा किया, उन्हें एक झटके में उजाड़ दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों की झुग्गियां तोड़ी गई हैं, उन्हें न तो कोई पक्का मकान मिला है, न ही ट्रांजिट कैंप में स्थानांतरित किया गया है। कुछ लोगों को मकान जरूर मिले हैं, लेकिन वे कालकाजी से 50 किलोमीटर दूर हैं। ऐसे में उनकी रोजी-रोटी का संकट और गहरा हो गया है।

देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने 2015 से पहले के निवासियों को पुनर्वास देने की नीति को भी नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने कहा, “नीति कहती है कि अगर झुग्गी को हटाया जाता है तो निवासियों को वहीं पर या कम से कम 5 किलोमीटर के भीतर पक्के मकान दिए जाने चाहिए। मगर यहां तो लोगों को दिल्ली से दूर धकेल दिया गया है। यह गरीब विरोधी और अमानवीय कदम है।”

कांग्रेस नेता ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिन्हें उजाड़ा गया है, उन्हें सम्मानपूर्वक पुनर्वास दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों से लेकर सदन तक गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। कार्यक्रम के दौरान कई प्रभावित परिवारों ने भी अपनी आपबीती सुनाई। किसी ने बताया कि वह झाड़ू-पोछा करके अपना जीवन चला रहा था, तो कोई रेडी लगाकर या फैक्ट्री में काम करके परिवार पाल रहा था। अब वे सभी सड़क पर आ गए हैं और न उन्हें कोई सहायता मिली है, न ही स्थायी आवास।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button