दिल्ली

Delhi nurses protest: एचआरए बकाया न मिलने पर नर्सें 6 फरवरी को जंतर-मंतर पर धरना देंगी

Delhi Nurses Protest: एचआरए बकाया न मिलने पर नर्सें 6 फरवरी को जंतर-मंतर पर धरना देंगी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों और नर्सिंग स्टाफ ने वीरवार को चेतावनी दी कि यदि उन्हें हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) का छह महीने का बकाया जल्द नहीं मिला, तो वे 6 फरवरी को जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना देंगे। यह धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (एआईजीएनएफ) ने वित्त सचिव, दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर यह ऐलान किया।

फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान भी मरीजों की देखभाल बाधित नहीं होगी। संगठन ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) 50 प्रतिशत होने पर 1 जनवरी 2024 से एचआरए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू की थी। देशभर के सभी केंद्रीय मंत्रालयों, स्वायत्त संस्थानों, एम्स, एमसीडी, एनडीएमसी, पीजीआई और अन्य केंद्रीय अस्पतालों में यह आदेश उसी तारीख से लागू किया गया।

हालांकि, एआईजीएनएफ का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस आदेश की अलग व्याख्या करते हुए एचआरए बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2024 से लागू किया। इसके कारण कर्मचारियों का छह महीने का एरियर अब तक लंबित है। फेडरेशन ने इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय बताते हुए सवाल उठाया कि एक ही आदेश की दो अलग व्याख्याएं कैसे हो सकती हैं। इसके अलावा, अस्पताल प्रशासन भी दिल्ली सरकार से स्पष्ट निर्देश न मिलने का हवाला देकर बकाया भुगतान नहीं कर रहा है।

एआईजीएनएफ ने वित्त विभाग से तत्काल स्पष्टीकरण जारी कर छह महीने का एचआरए एरियर देने की मांग की है। फेडरेशन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते संवाद शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। संगठन ने कहा कि यह संघर्ष नर्सों के अधिकार और सम्मान से जुड़ा है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, यह लड़ाई जारी रहेगी।

इस कदम से यह संकेत मिलता है कि दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना आवश्यक है। विशेषज्ञों का मानना है कि एचआरए भुगतान में विलंब न केवल कर्मचारियों के आर्थिक हितों को प्रभावित करता है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर भी असर डाल सकता है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button