दिल्ली: कृष्णानगर थाना पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, चाकू और बाइक बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के कृष्णानगर थाना पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनसर, शिव नारायण और राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चाकू और बाइक बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गत 29 मार्च को रात करीब 11 बजे एसएचओ मुकेश राणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नितिन और प्रदीप इलाके में गश्त कर रहे थे और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक बाइक पर तीन युवकों को सवार देखा। संदिग्ध लगने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। आरोपियों ने रुकने की वजह से वहां से भागना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया।