दिल्ली

Ayushman Arogya Mandir Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, राजधानी में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित

Ayushman Arogya Mandir Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, राजधानी में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात दी है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैयार किए गए इन जन आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया गया, जिससे लाखों लोगों को अपने ही क्षेत्र में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसी कड़ी में कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के गीता कॉलोनी चार ब्लॉक में शुरू किए गए जन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. अनिल गोयल और पार्षद संदीप भी मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह के दौरान हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज एक साथ पूरी दिल्ली में 81 जन आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जा रहा है, जिन्हें सीधे जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीनों में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 300 से अधिक जन आरोग्य मंदिर शुरू किए जा चुके हैं, जो दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि जन आरोग्य मंदिरों के लिए पहले से मौजूद सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण कर उन्हें उपयोग में लाया जा रहा है। इन केंद्रों पर मरीजों की मुफ्त डॉक्टरी जांच के साथ-साथ ब्लड टेस्ट जैसी आवश्यक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर बाहर से कराई जाने वाली जांच भी सरकार की ओर से पूरी तरह मुफ्त होगी। इन केंद्रों पर जनरल फिजिशियन और ऑर्गेनोलॉजिस्ट विशेष रूप से तैनात रहेंगे, ताकि मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ सही सलाह और समय पर इलाज मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी दिल्ली में अब तक 17 जन आरोग्य मंदिर शुरू किए जा चुके हैं, जबकि कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में चार जन आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन हो चुका है। इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और नगर निगम का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद होने के बावजूद पोटा केबिन में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था, लेकिन महज करीब ढाई सौ ही खोले गए, जिनमें भी मरीजों के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया।

विधायक डॉ. अनिल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है। चौथे जन आरोग्य मंदिर की शुरुआत इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि आम लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

स्थानीय निवासियों ने भी जन आरोग्य मंदिर के खुलने पर खुशी जताई। लोगों का कहना है कि अब छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उन्हें दूर के अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय व पैसे दोनों की बचत होगी। कृष्णा नगर विधानसभा में चौथे जन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन क्षेत्र के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है, जो आने वाले समय में लोगों के जीवन को आसान और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button