Delhi Excise Policy: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सचदेवा ने कसा तंज, कहा- रिश्वतखोरी ना करते तो नहीं डरते
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान आया है। उन्होंने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप रिश्वतखोरी नहीं करते, तो आज आपको डर नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं विपक्ष के जिन नेताओं को यह लगता है कि अरविंद केजरीवाल के प्रति कोई बदले की राजनीति चल रही है तो उनको समझना होगा। यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिश्वतखोरी ना करते, तो आज उनको कोई बदलाखोरी का डर नहीं सताता।