Delhi Elections: पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास किया, 2027 से शुरू होगा सेशन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास किया। यह कैंपस सूरजमल विहार के सीबीडी ग्राउंड में बनाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह कैंपस अगले साल दिवाली तक बनकर तैयार हो जाएगा और 2027 मार्च से इसका सेशन शुरू होगा। उन्होंने इस अवसर पर आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “आप-दा” और केजरीवाल को “कट्टर बेईमान” करार दिया।
पूर्व विधायक नसीब सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि यह सपना 20 से 25 सालों के बाद अब पूरा होने जा रहा है। शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय गोयल ने भी इस मौके पर कहा कि इस कैंपस से यमुना पार के छात्रों को बहुत फायदा होगा।