राज्यदिल्ली

Delhi Elections: दिल्ली में नई मेट्रो लाइन और RRTS का उद्घाटन, केजरीवाल बोले- दिल्ली के लिए काम ही हमारी प्राथमिकता

Delhi Elections: दिल्ली में नई मेट्रो लाइन और RRTS का उद्घाटन, केजरीवाल बोले- दिल्ली के लिए काम ही हमारी प्राथमिकता

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

Delhi Elections:  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संयुक्त रूप से रिठाला से कोंडली तक नई मेट्रो लाइन और साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक पहले आरआरटीएस स्ट्रेच का उद्घाटन किया। इसके अलावा जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग ‘आप’ पर लड़ने का आरोप लगाते हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम जवाब है।

Delhi Elections:  केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। अगर ‘आप’ ने अपने नेताओं के जेल जाने को मुद्दा बनाया होता तो आज ये प्रोजेक्ट पूरे नहीं होते। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के जॉइंट वेंचर में ये परियोजनाएं पूरी हुई हैं, जो दर्शाता है कि ‘आप’ जनता के हितों को सर्वोपरि मानती है।

उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जैसे पार्टी नेताओं को जेल भेजने के बावजूद ‘आप’ ने दिल्ली के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने दिल्ली के लोगों के काम को कभी नहीं रोका और संघर्ष करते हुए विकास कार्य जारी रखे।

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली अब पूरे देश और दुनिया के सामने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मॉडल के रूप में उभर रही है। दिल्ली सरकार ने आरआरटीएस प्रोजेक्ट में 1260 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे दिल्ली का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो का पिछले दस सालों में 200 किलोमीटर विस्तार हुआ है और 250 किलोमीटर पर काम चल रहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो में पिछले दस सालों में 7268 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे राजधानी में सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button