Delhi Elections: BJP नेता RP Singh का ‘गोल्डन टॉयलेट सीट’ पोस्टर अभियान, केजरीवाल पर निशाना
दिल्ली के राजिंदर नगर में भाजपा नेता RP Singh ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च को लेकर पोस्टर अभियान शुरू किया है। RP Singh ने झुग्गी बस्तियों, गैस गोदाम और टोडापुर में ‘गोल्डन टॉयलेट सीट’ के पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर तंज कसा गया है। आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 12 गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट लगाई गई हैं।
RP Singh ने कहा, “56 करोड़ के शीशमहल में 1 करोड़ 44 लाख के टॉयलेट बनवाए गए। जनता को रेवड़ी बांटकर वोट लिया जाता है और जनता के पैसे का इस तरह दुरुपयोग होता है।”
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे