
Delhi: यमुना खादर में 13 झुग्गी में दर्जन भर सिलेंडर हुए ब्लास्ट, फ़ायर की आठ गाड़ी मौके पर, लाखों का सामान जलकर खाक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर मैं एक बाद क़रीब 15 सिलेंडर ब्लास्ट हुवा बताया जरा है खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने के वजह से आग लगी आग लगने के बाद आसपास के झुग्गी आग के चपेट मैं आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी बगल की झुग्गी भी उसके चपेट में आ गई। सिलेंडर जब ब्लास्ट हुआ और काफी दूर जाकर गिर पड़ा। फायर अधिकारी यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि आज सुबह करीब 10:48 पर सूचना मिलेगी यमुना खादर के झुग्गी में आग लगी है। तुरंत मौके पर 8 दमकल की गाड़ी भेजी गई। करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी है फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा आग किस कारण से लगी है। लाखों का सामान,मोटरसाइकिल और अन्य समान जलकर खाक हो गया।