Delhi Crime: सीलमपुर में 20 लाख रुपए की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक व्यापारी की दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार से आए चोरों ने शटर काटकर ब्रास कोइल और कॉपर कोइल की चोरी की। पीड़ित कारोबारी राजेश कंसल ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान ‘सौम्या मेटल प्राइवेट लिमिटेड’ में करीब 20 लाख का सामान रखा था, जिसे चोरों ने उड़ा लिया।
सुबह करीब 4 बजे उनके घर से फोन आया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर मुड़ा हुआ है। जब वह दुकान पहुंचे, तो पाया कि कॉपर कोइल गायब था। सीसीटीवी फुटेज में कार शिफ्ट डिजायर से आए बदमाशों को देखा गया, जिन्होंने दुकान का शटर काटा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
राजेश कंसल ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां आए दिन लूटपाट, चोरी, और स्नैचिंग जैसी वारदातें होती रहती हैं। पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई