Delhi Crime: दिल्ली के खजूरी खास में कारोबार को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या, पुलिस ने दी जानकारी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में माला बनाने के कारोबार को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शाम 6:20 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। जानकारी के अनुसार, अजय और हेमंत नाम के दो व्यक्तियों के बीच कारोबार को लेकर बहस हुई थी, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गई। इस बहस के दौरान अजय ने हेमंत पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। हेमंत को गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हेमंत को दो गोलियां लगी थीं—एक सिर में और दूसरी छाती के बाईं ओर। पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।