Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्सटॉरनिस्ट सत्येंद्र उर्फ मटरू को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक एक्सटॉरनिस्ट, सत्येंद्र उर्फ मटरू, को गिरफ्तार किया है, जो जितेंद्र गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था। सत्येंद्र पर एक बिजनेसमैन से पैसे की डिमांड करने और उसके बाद फायरिंग करवाई थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, फायरिंग के बाद सत्येंद्र मलेशिया भाग गया था, फिर वह दुबई और बाद में मुंबई पहुंचा। जब वह दिल्ली वापस आया, तो क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसने अब तक तीन एक्सटॉर्शन मामलों को सुलझाया है, जिसमें दो मामले दिल्ली के और एक मामला गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र का था। क्राइम ब्रांच के अनुसार, सत्येंद्र और उसके साथी अजय ने एक्सटॉर्शन का धंधा बड़े ही शातिर तरीके से चलाया था। वे एक डिटेक्टिव एजेंसी को हायर कर टारगेट की सारी जानकारी इकट्ठा करते थे और फिर उसे बताते थे कि उनके पास उस व्यक्ति की सारी जानकारी है। इसके बाद, वह टारगेट से एक्सटॉर्शन की डिमांड करते थे।
अलग-अलग ऐप्स का उपयोग कर विदेश से कॉल करके ये लोग अपनी पहचान छिपाते थे। फिलहाल, क्राइम ब्रांच अब यह पता करने में जुटी है कि क्या इन तीन मामलों के अलावा और किन-किन लोगों को उन्होंने अपना टारगेट बनाया है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ