Delhi Crime: संजय झील मेट्रो स्टेशन के पास बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने संजय झील मेट्रो स्टेशन के पास एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कबीर नगर निवासी 30 वर्षीय नदीम उर्फ इरफान के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और विभिन्न इलाकों से छिने गए पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
जीपी अपूर्वा गुप्ता ने रविवार सुबह 11:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि नदीम, जो चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल है, संजय झील मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर वहां ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया। नदीम की गिरफ्तारी से चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।