दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कैंसर के नकली दवाओं की बड़ी खेप बरादम, 4 करोड़ कैश बरामद
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कैंसर उपचार से संबंधित नकली जीवन रक्षक दवा बनाने और बेचने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल मिली है. दो दिन पहले यानी सोमवार को क्राइम ब्रांच ने जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया, उससे जुड़े लोग कैंसर कीमोथेरेपी की नकली दवा बनाने और बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंडिकेट के फर्जी फैक्ट्री से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.