राज्यदिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली के सीमापुरी में चाकू से हमला कर युवक को घायल किया, आरोपी फरार

Delhi Crime: दिल्ली के सीमापुरी में चाकू से हमला कर युवक को घायल किया, आरोपी फरार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

Delhi Crime:  दिल्ली के सीमापुरी इलाके में बीती एक युवक पर घात लगाकर बैठे बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक के कूल्हे और हाथ पर सात बार वार किए गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान 32 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। प्रवीण के पिता रामवीर सिंह ने बताया कि उनका परिवार ओल्ड सीमापुरी इलाके में रहता है और प्रवीण इलाके में एक परचून की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को उनकी बेटी का दूसरा जन्मदिन था। शाम करीब 7 बजे प्रवीण जन्मदिन के लिए सामान लेने बाजार गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात हमलावर ने पीछे से धक्का देकर प्रवीण पर चाकू से हमला कर दिया। प्रवीण के कूल्हे और हाथ पर सात बार वार किए गए। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया।

इलाके के लोगों ने प्रवीण के घर जाकर परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार के सदस्य तुरंत प्रवीण को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रामवीर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों पर पहले भी जानलेवा हमले हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रवीण के बयान के बाद हमलावर की पहचान करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीमापुरी इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button