Delhi Blast Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर कार धमाके में फिदायीन हमला का शक, अमित शाह करेंगे हाई-लेवल मीटिंग
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर कार धमाके का शक, 9 मौतें और 20 घायल। अमित शाह करेंगे हाई-लेवल मीटिंग – Delhi Blast Update।
Delhi Blast Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर कार धमाके में फिदायीन हमला का शक, अमित शाह करेंगे हाई-लेवल मीटिंग
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन पर धमाका
राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं। शुरुआती जांच में सुरक्षा एजेंसियां इसे फिदायीन हमले का शक दे रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में हाई-लेवल मीटिंग करेंगे। यह पूरी घटना अब तक Delhi Blast Update के तहत लगातार अपडेट की जा रही है।
धमाके में इस्तेमाल आई20 कार और संदिग्ध डॉक्टर उमर
जांच में सामने आया है कि विस्फोट में इस्तेमाल आई20 कार हरियाणा के नंबर से रजिस्टर्ड थी और इसका मालिक मोहम्मद सलमान है। जांच में यह भी पता चला कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर उमर इस धमाके से जुड़े संदिग्ध हैं और उनके फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान और जांच की प्रगति
Delhi Blast Update के अनुसार धमाके में मरने वालों में मेरठ निवासी मोहसिन, अमरोहा के अशोक कुमार (डीटीसी कंडक्टर), लोकेश गुप्ता, श्रावस्ती के दिनेश कुमार मिश्रा, कंजावला के पंकज सैनी, शामली के झिंझला के नोमान, ई-रिक्शा चालक जुम्मन मोहम्मद और अमर कटारिया शामिल हैं। नौवां शव फिलहाल अज्ञात है, संभावना जताई जा रही है कि वह आरोपी डॉक्टर उमर का हो सकता है। जांच एजेंसियां डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के जरिए इसकी पुष्टि कर रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई और राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया
जामा मस्जिद ब्लास्ट मामले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। इसमें स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था), स्पेशल सीपी (क्राइम), स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) और इंटेलिजेंस अधिकारी शामिल हैं। बैठक में आतंकी नेटवर्क की पहचान, सुरक्षा रणनीति और जांच की प्रगति पर चर्चा की जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर इस घटना की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं और पूरे नेटवर्क का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।




