Delhi BJP: दिल्ली भाजपा का झुग्गी प्रवास अभियान, संविधान गौरव दिवस पर समस्याओं को जाना
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के तहत झुग्गी प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के सांसदों और नेताओं ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां के निवासियों से संवाद किया। वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के नेहरू कैंप की झुग्गी बस्ती का दौरा किया। उन्होंने वहां के निवासियों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्ती के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं और टैंकरों पर निर्भर हैं। मूलभूत सुविधाओं का भी भारी अभाव है।
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्ती में रहने वालों को नशे की ओर धकेला और जगह-जगह शराब के ठेके खोलकर उनके जीवन को प्रभावित किया। उन्होंने मनीष सिसोदिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने झुग्गी निवासियों को नशे में झोंकने का काम किया। उन्होंने कहा कि संविधान गौरव दिवस के मौके पर झुग्गी निवासियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। भाजपा का यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से जारी है।